Intelligence Bureau Recruitment 2023
IB Recruitment- :
इंटेलिजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंट (SA) और एमटीएस (MTS) के 1675 पदों पर भर्ती, 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
IB के अनुसार सिक्योरिटी असिस्टेंट के 1525 और मल्टी टास्किंग स्टाफ के 150 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा यह भर्ती कुल 1675 पदों के लिए निकाली गई है। इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन
21 जनवरी 2023 से 10 फरवरी 2023 तक किए जा सकते हैं अभ्यर्थी इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक जरूर देखें
Category wise post details –
Security Assistant / Executive – 1,521 Posts
General – 755 Posts
OBC – 271Posts
EWS –152 Posts
SC –240 Posts
ST –103 Posts
MTS – 150 Posts
General –68 Posts
OBC –35 Posts
EWS –15 Posts
SC –16 Posts
ST –16 Posts
IB Recruitment 2023 Application Fee
Gen/ OBC/ EWS: ₹ 500/-
SC/ST/ PwD/ Female: ₹ 50/-
Payment Mode: Online
IB Recruitment 2023 Age Limit
मल्टी टास्किंग स्टाफ पद हेतु आयु सीमा 18 से 25 वर्ष
सिक्योरिटी असिस्टेंट पद हेतु आयु सीमा 18 से 27 वर्ष
इस भर्ती में आयु की गणना 10 फरवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अलावा आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।
Selection Process
इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थियों का चयन टियर फर्स्ट ऑब्जेक्टिव एग्जाम, टियर सेकंड डिस्क्रिप्टिव एग्जाम, लोकल लैंग्वेज टेस्ट, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।
Tier-I Written Exam (Objective)
Tier-II Written Exam (Descriptive)
Local Language Test (For SA Only)
Interview
Document Verification
Medical Examination
Official site - OPEN
0 Please Share a Your Opinion.: